जिंदगी की सच्चाई शब्दो में
जिंदगी खत्म हो जाती है पर कभी समस्याएं खत्म नहीं होती
हर खुशी खत्म हो जाए फिर भी कभी उम्मीद खत्म नहीं होती
अजीब रहस्य की दास्तां है जिंदगी अगले पल की खबर नहीं होती
फिर भी बड़े शौक से जीते हैं जिंदगी किसी को मौत की परवाह नहीं होती
बड़े बेफिक्रे लोग हैं हम परेशान से फिर भी कोई वजह नहीं होती
सब कुछ तो होता है यहां सब के साथ फिर भी किसी को खबर नहीं होती
किसे हाथ लगाउं हर चीज पर गुनाह लिखा है फिर भी कोई नापाक नहीं होती
अमूल्य भाग्य से भाग जाता है हर बार मामूली से खुशी नहीं होती
सभी कहते हैं अच्छे हैं हम ऐसा लगता है किसी में बुराई नहीं होती
फिर क्यों कहते हो जमाने को खराब जैसी दुनिया नहीं होती
जिंदगी में सब कुछ मिलता है चाहत के सिवा शायद किसी को किसी से चाहत नहीं होती
होती तो मिल जाती तुम्हें भी तुम्हारी चाहत, चाहत कभी किसी की अधूरी नहीं होती
पेड़ पर भी दुनिया है ताज पर कौवा बैठा है वहां मोर के लिए जगह नहीं होती
मोर सुंदर है कौवा काला है समझदार के लिए इशारे की जरूरत नहीं होती
कैसे कहूंगा अब मैं खुद को समझदार मेरी बातों पर वाह-वाह नहीं होती
कहने और करने में यही फर्क है चेतन हर बात बताना जरूरी नहीं होती
#chetanshrikrishna
आँचल सोनी 'हिया'
01-Oct-2022 10:04 PM
Bahut khoob 🙏💐🌺
Reply
Swati chourasia
01-Oct-2022 09:33 PM
बहुत खूब
Reply
नंदिता राय
01-Oct-2022 08:43 PM
बहुत ही सुन्दर
Reply