Add To collaction

जिंदगी की सच्चाई शब्दो में

जिंदगी खत्म हो जाती है पर कभी समस्याएं खत्म नहीं होती
हर खुशी खत्म हो जाए फिर भी कभी उम्मीद खत्म नहीं होती
अजीब रहस्य की दास्तां है जिंदगी अगले पल की खबर नहीं होती
फिर भी बड़े शौक से जीते हैं जिंदगी किसी को मौत की परवाह नहीं होती
बड़े बेफिक्रे लोग हैं हम परेशान से फिर भी कोई वजह नहीं होती
सब कुछ तो होता है यहां सब के साथ फिर भी किसी को खबर नहीं होती
किसे हाथ लगाउं हर चीज पर गुनाह लिखा है फिर भी कोई नापाक नहीं होती
अमूल्य भाग्य से भाग जाता है हर बार मामूली से खुशी नहीं होती
सभी कहते हैं अच्छे हैं हम ऐसा लगता है किसी में बुराई नहीं होती
फिर क्यों कहते हो जमाने को खराब जैसी दुनिया नहीं होती
जिंदगी में सब कुछ मिलता है चाहत के सिवा शायद किसी को किसी से चाहत नहीं होती
होती तो मिल जाती तुम्हें भी तुम्हारी चाहत, चाहत कभी किसी की अधूरी नहीं होती
पेड़ पर भी दुनिया है ताज पर कौवा बैठा है वहां मोर के लिए जगह नहीं होती
मोर सुंदर है कौवा काला है समझदार के लिए इशारे की जरूरत नहीं होती
कैसे कहूंगा अब मैं खुद को समझदार मेरी बातों पर वाह-वाह नहीं होती
कहने और करने में यही फर्क है चेतन हर बात बताना जरूरी नहीं होती
#chetanshrikrishna

   13
5 Comments

Bahut khoob 🙏💐🌺

Reply

Swati chourasia

01-Oct-2022 09:33 PM

बहुत खूब

Reply

नंदिता राय

01-Oct-2022 08:43 PM

बहुत ही सुन्दर

Reply